UP : यूपी में सात फेरे से पहले धरने पर क्यों बैठी दुल्हन? इस मांग को लेकर की नारेबाजी

0
74

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल और जलालपुर गांव के बीच दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. इसके लिए अधिकारी जमीन का अधिग्रहण करने के लिए पहुंचे थे.

निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण को लेकर बागपत के बिजरौल गांव में एक दुल्हन फेरों से पहले अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई. अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, जिसके बाद अधिग्रहण करने पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी वहां से कार्रवाई के बिना लौट गए, उसके बाद ही दुल्हन दूल्हे के साथ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गई.

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल और जलालपुर गांव के बीच दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. तीन साल पहले बिजरौल गांव के बलवान व उसके बेटे यशपाल की पांच एकड़ कृषि भूमि को कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण किया गया था, लेकिन निर्माण के बीच अब दोबारा दोनों किसानों की करीब एक बीघा जमीन और अधिग्रहण को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है जिसका परिवार ले लोग विरोध कर रहे हैं.

यशपाल की बेटी वंशिका की 13 अप्रैल को शादी थी. शाम के समय मुजफ्फरनगर जिले से बारात भी आनी थी. वंशिका मेहंदी लगवाकर दूसरी तैयारी में व्यस्त थी तो परिवार के लोग घर व विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. इसी बीच परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि एनएचएआई के अधिकारी पुलिस टीम के साथ सम्बंधित भूमि पर कब्जा करने आ रहे हैं. इस जानकारी के बाद परिवार के लोग आनन फानन में अपनी जमीन पर पहुँच गए. साथ में दुल्हन वंशिका भी अपने पिता की जमीन बचाने को परिवार के लोगों के साथ वहीं धरने पर बैठ गई.

पीड़ित लोगों का आरोप था कि इस मामले में 16 अप्रैल को एडीएम बागपत के यहां आपत्ति की सुनवाई भी है, लेकिन अधिकारी पुलिस को लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुँच गए. दुल्हन और उसके परिजनों का कड़ा रुख देखकर अधिकारी वापस लौट गए. उसके बाद दुल्हन वंशिका दूल्हे आदित्य के साथ परिणय सूत्र में बंध गई.

दुल्हन वंशिका ने कहा कि मेरे लिए शादी एक अहम दिन था, लेकिन अपनी जमीन और सम्मान की रक्षा उससे भी बड़ी ज़िम्मेदारी थी. दूल्हे आदित्य ने कहा कि वंशिका ने जो किया, वह साहस और आत्मबल की मिसाल है. मुझे गर्व है कि मैं उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बना. वंशिका की मां मुनेश देवी ने कहा कि आज मेरी बेटी ने साबित कर दिया कि बेटियां कमजोर नहीं होती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here