ENTERTAINMENT : शाहिद कपूर के लिए Ex गर्लफ्रेंड्स को यादों से मिटाना क्यों था मुश्किल? एक्टर ने बताई थी वजह, कहा था- वे रोज अखबारों में…

0
77

शाहिद कपूर ने कॉफी विद करण में एक बार कहा था कि उनके लिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स को यादों से मिटाना मुश्किल है. एक्टर ने इसकी वजह भी बताई थी.

शाहिद कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वे अपनी दमदार एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. शाहिद जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने मीरा राजपूत से शादी की है लेकिन उनके लिंकअप की अफवाहें भी खूब रही हैं. अभिनेता कभी करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप मे थे.इन दोनों के साथ शाहिद कॉफी विद करण में भी पहुंचे थे.

वहीं हाल ही में शाहिद का 2014 में कॉफी विद करण शो से एक पुराना वीडियो सामने आया है. वीडियो में आर..राजकुमार की अपनी को-एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ सोफे पर बैठे हैदर अभिनेता ने खुलासा किया था कि उनके लिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की यादों को मिटाना मुश्किल था, क्योंकि वे हर रोज अखबारों में नजर आती थीं.

दरअसल शो में करण ने शाहिद से पूछा था, “यह पहली बार है जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के बिना यहां आए हैं.” इस पर कबीर सिंह अभिनेता ने जवाब दिया, “मेरी याददाश्त बहुत खराब है… मैं भूल जाता हूं कि पिछले दिनों क्या हुआ था, इसलिए मुझे वास्तव में याद नहीं है.” इसके बाद करण शाहिद से पूछते हैं कि क्या उन्होंने अपने एक्स को अपनी यादों से मिटा दिया है.

शाहिद ने तीखे अंदाज में जवाब दिया, “ये पॉसिबल नहीं है. वे बहुत बड़ी स्टार्स हैं और हर दिन अखबारों में छपती हैं, इसलिए आप उन्हें अपनी याददाश्त से मिटा नहीं सकते… लेकिन मेरी याददाश्त बहुत खराब है, इसलिए अतीत की ज्यादातर बातें मैं भूल चुका हूं.”

फिल्म निर्माता ने आगे पूछा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाए तो वह अपनी यादों से किसे मिटाना चाहेंगे. इस पर शाहिद ने किसी का नाम नहीं लिया और इसे “मुश्किल ऑप्शन” बताया. करण यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे पूछा कि क्या वह उन्हें कॉमन पार्टियों में विशेज देते हैं. इस पर शाहिद ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो करीना के साथ मैंने तब से बिल्कुल भी बातचीत नहीं की है. मैं एक बार उनसे टकराया था और यह थोड़ा अजीब था, मैं कहूंगा, लेकिन हम दोनों फॉर्मल और नाइस बनने की कोशिश कर रहे थे. प्रियंका के साथ, मैं बहुत समय बिताता था और यह हमेशा अच्छा रहा है और हमने एक साथ फ़िल्में भी की हैं और यह शांत है.”

इसके बाद करण ने उनसे पूछा कि क्या वह अतीत को पीछे छोड़कर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ दोस्त की तरह घूम सकते हैं. शाहिद ने तुरंत जवाब दिया, “प्रियंका के साथ तो निश्चित रूप से… करीना के साथ अब हमारे बीच वह केमिस्ट्री नहीं है.”

कई साल बीत चुके हैं और शाहिद कपूर, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी में बस गए हैं. दरअसल, शाहिद और करीना ने हाल ही में IIFA 2025 में एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, और फैंस इसे जब वी मेट का रीयूनियन कह रहे थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here