ENTERTAINMENT : क्या ‘महाभारत’ होगी आमिर खान की आखिरी फिल्म? एक्टर बोले- इसके बाद कुछ नहीं बचेगा…

0
63

आमिर खान की फिल्मों का इंतजार हर किसी को रहता है. उनकी एक्टिंग हर फिल्म में कमाल की होती. लेकिन इस बीच आमिर ने कहा है कि ‘महाभारत’ शायद उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है जिसे वो बनाना चाहेंगे.

सुपरस्टार आमिर खान एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने वाली है. ये उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है, जिसमें वो एक बास्केटबॉल कोच का किरदार प्ले करेंगे. एक्टर ने अपनी फिल्म को प्रमोट करना भी शुरू कर दिया है.

हाल ही में आमिर राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर वो अपनी आखिरी फिल्म बनाएंगे, तो वो कैसी होगी? इसपर एक्टर ने अपने सपने ‘महाभारत’ का जिक्र किया. आमिर ने कहा कि वो ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद, ‘महाभारत’ बनाने पर काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो इसके बाद किसी और प्रोजेक्ट को नहीं बना पाएंगे.

आमिर ने कहा, ‘सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद मैं महाभारत पर काम करूंगा. मुझे लगता है कि शायद वो एक प्रोजेक्ट है जिसे करने के बाद मेरे अंदर ये फीलिंग आए कि इसके बाद मैं कोई और प्रोजेक्ट नहीं बना सकता हूं. क्योंकि वो प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि उसमें इतने सारे लेयर्स और इमोशन्स हैं, उसमें हर चीज है जो उसे ग्रैंड बनाती है. हर चीज जो दुनिया में मौजूद है, वो आपको महाभारत में मिलेगी.’

हालांकि आमिर ने आगे ये भी कहा कि वो मरते दम तक काम करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, ‘मैं मरते दम तक काम करना चाहता हूं. लेकिन एक ही चीज है जो मैं सोच सकता हूं कि महाभारत बनाने के बाद शायद मैं कोई और फिल्म नहीं बना पाऊं.’ आमिर के अलावा फेमस तेलुगू डायरेक्टर एस.एस.राजामौली का भी सपना है कि वो एक बार ‘महाभारत’ फिल्म बनाएं. उन्होंने कई सारे इंटरव्यूज में भी इस बात का जिक्र किया हुआ है.

बता दें, पिछले दिनों पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर एस.एस.राजामौली भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बनाने का प्लान कर रहे हैं. वो फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को कास्ट करना चाहते हैं. हालांकि इसके ठीक कुछ दिनों बाद ये खबर सामने आई कि आमिर खान राजकुमार हिरानी संग दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बनाना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए पूरी रिसर्च भी कर ली है.

अब आमिर और राजामौली इंडियन सिनेमा में एक ही जैसी दो फिल्में (महाभारत और दादासाहेब फाल्के बायोपिक) बनाने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसी फिल्म ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here