WORLD : सुनीता विलियम्स को ट्रंप अपनी जेब से देंगे पैसे? जानें ओवरटाइम वेतन के सवाल पर क्या बोला ………

0
384

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय बिताने के बाद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इस हफ्ते पृथ्वी पर लौट आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सुनीता और बुच, दोनों केवल 8 दिन के मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद दोनों वहीं फंस गए. अंतरिक्ष में अतिरिक्त 278 दिन बिताने के बावजूद, नासा के इन अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम वेतन नहीं मिलेगा. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इसको लेकर एक दिलचस्प प्रस्ताव दिया है.

नासा के इन 2 अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम वेतन के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “किसी ने भी मुझे कभी इस बारे में नहीं बताया. अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं इसे अपनी जेब से पे करूंगा.”

ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने के लिए एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास एलन नहीं होते…तो वे लंबे समय तक वहां फंसे रह सकते थे. उन्हें और कौन ले आता? अंतरिक्ष में 9-10 महीने के बाद शरीर खराब होने लगता है. सोचिए अगर हमारे पास समय नहीं नहीं? वह (एलन मस्क) अभी बहुत कुछ झेल रहे हैं.”

बता दें कि किसी प्राइवेट जॉब के विपरीत, नासा के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी सरकार के कर्मचारी (फेडरल एम्प्लॉई) हैं. इसका अर्थ है कि उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान एक मानक वेतन मिलता है. नियम यही कहता है कि अगर कोई मिशन लंबा खिंचता है तो उसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता है. इसमें ओवरटाइम में, या वीकेंड में या फिर छुट्टियों में काम करना शामिल है. यहां तक ​​कि सरकारी कर्मचारियों के तौर पर अंतरिक्ष की यात्रा भी आधिकारिक यात्रा मानी जाती है.

नासा अंतरिक्ष यात्रियों के आने-जाने, उनके रहने और भोजन का खर्च उठाता है. वे छोटे दैनिक खर्चों के लिए अतिरिक्त पैसे ($5) भी देते हैं जिन्हें वे “आकस्मिक” (इंसिडेंटल्स) कहते हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए हैं. इसलिए उनके वेतन के अलावा प्रत्येक को अतिरिक्त $1,430 (1,22,980 रुपये) मिलेंगे.

बायो फार्मिंग, मसल लॉस… भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्पेस में करेंगे ये एक्सपेरिमेंटडोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन-कमला से छीना ‘सुपर पास’, अब नहीं देख पाएंगे कोई गुप्त फाइलेंएलन मस्क परेशान! इधर लोग टेस्ला कार बेच रहे तो उधर स्टॉक धड़ाम- ट्रंप से दोस्ती महंगी पड़ी?ट्रेंडिंग न्यूज़कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कानसबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, 6 साल से नहीं की एक भी फिल्म, अब की ऐसी वापसी दीपिका, कैटरीना, आलिया को छोड़ा पीछे5 से 10 मिनट के लिए भी लड़कियों का ‘ऑर्डर’, दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का डर्टी गेम23 साल पहले ऐश्वर्या की सादगी के आगे फेल हो गई थीं माधुरी दीक्षित, देवदास की प्रीमियर पार्टी का वीडियो हुआ वायरल250 फिल्मों में किया काम पर मौत पर नहीं आया एक भी शख्स, टॉम क्रूज के साथ काम कर चुके इस एक्टर की अर्थी पर चढ़े सिर्फ 3 गुलाब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here