NATIONAL : मां बनने की चाहत में फंसी महिला! मंदिर ले जाकर दोस्त ने की गंदी हरकत, महिला को दिया नशीला पदार्थ

0
98

अकोला में एक महिला को संतान की आस में मंदिर ले जाया गया, जहां दोस्त ने नशीली दवा देकर पति और एक अन्य से मिलकर रेप करवाया. पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी है.

अकोला जिले के बार्शी टाकली इलाके में एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक विवाहित महिला को उसकी ही जान-पहचान की दूसरी महिला ने धोखे से मंदिर ले जाकर नशीली दवा दी और फिर अपने पति और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर उसके साथ गलत हरकतें कीं. पीड़िता ने जैसे ही होश में आकर सच्चाई समझी, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पीड़िता की आरोपी महिला से दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी. बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि वह मां नहीं बन पा रही है. इस पर आरोपी महिला ने उसे भरोसे में लेकर कहा कि वह एक मंदिर में मन्नत मांगेगी, जिससे उसे संतान प्राप्त होगी. पीड़िता ने भी पूरी आस्था से उसकी बात मान ली और मंदिर चलने को तैयार हो गई.

मंदिर जाने का बहाना बनाकर आरोपी महिला ने 5 से 9 मई के बीच पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया. जब महिला बेहोश हो गई, तो आरोपी महिला ने अपने पति नागेश हिवराले और एक अन्य शख्स सुपेश महादेव पचपोरे के साथ मिलकर उसका यौन शोषण किया. होश में आने के बाद महिला ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई.

पीड़िता की शिकायत पर बार्शी टाकली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को बुलढाणा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तीनों पुलिस हिरासत में हैं और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में और कोई शामिल तो नहीं है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या किसी और महिला के साथ भी ऐसी घटना हुई है. साथ ही, पीड़िता को पूरी सुरक्षा और मानसिक सहायता देने की बात भी कही गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here