NATIONAL : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दुनिया के सबसे विशाल एड्रिनल ट्यूमर का ऑपरेशन, सर्जरी के बाद महिला लौटी घर

0
67

सफदरजंग अस्पताल के MS डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि 18.2 x 13.5 सेंटीमीटर का यह ट्यूमर दुनिया का सबसे बड़ा एड्रिनल ट्यूमर है, जिसे रोबोटिक तकनीक से बिना शरीर को ज्यादा काटे निकाला गया.

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक नई कामयाबी हासिल की है. दरअसल, सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने 36 वर्षीय महिला के शरीर से एक विशाल एड्रिनल ट्यूमर को रोबोटिक सर्जरी की मदद से हटाने में सफलता मिली है. इस बारे में सफदरजंग अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि 18.2 x 13.5 सेंटीमीटर का यह ट्यूमर दुनिया का सबसे बड़ा एड्रिनल ट्यूमर है, जिसे रोबोटिक तकनीक से बिना शरीर को ज्यादा काटे निकाला गया है.

सफदरजंग हॉस्पिटल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था. ट्यूमर का आकार बहुत बड़ा था और यह शरीर के तीन बेहद जरूरी अंगों (इन्फीरियर वेना कावा, लीवर और दाहिनी किडनी) से चिपका हुआ था. सर्जरी के दौरान यह जरूरी था कि ट्यूमर को पूरी तरह हटाया जाए और आसपास के अंगों को कोई नुकसान न पहुंचे.

डॉ. वासुदेव ने इस सर्जरी के बारे में बताया कि रोबोटिक सर्जरी में मिली 3D विजन और बेहद सटीक नियंत्रण की मदद से यह संभव हो पाया. सर्जरी करीब तीन घंटे चली और बिना किसी जटिलता के पूरी तरह सफल रही. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी कि मरीज की हालत ऑपरेशन के बाद स्थिर रही और उसे तीन दिन में ही अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई.

डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि यह उपलब्धि सफदरजंग अस्पताल की उच्च स्तरीय चिकित्सा क्षमता और हर मरीज को मुफ्त में अत्याधुनिक इलाज देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस तरह की जटिल सर्जरी निजी अस्पतालों में लाखों रुपये की लागत वाली होती है, लेकिन सफदरजंग अस्पताल में यह बिल्कुल मुफ्त की गई. सफदरजंग अस्पताल की एक बड़ी डॉक्टर्स की टीम ने किया. डॉ. पवन वासुदेवा (प्रोफेसर और यूरोलॉजी विभाग प्रमुख), डॉ. नीरज कुमार और डॉ. अविषेक मंडल, डॉ. सुशील, डॉ. भावना और डॉ. मेघा टीम में शामिल थीं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here