जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. आतकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ले ली थी. उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर मार डाला था. इसके 15 दिन बाद भारत सरकार और सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. उसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव चल रहा है.

इस पूरे मामले में बॉलीवुड से तमाम सेलेब्स ने रिएक्ट किया. हालांकि, मेगास्टार अमिताभ बच्चन चुप रहे. वो लगातार X पर ब्लैंक पोस्ट करते रहे. उनकी ब्लैंक पोस्ट यूजर्स को पसंद नहीं आई. अब अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पहले फेसबुक पर फिर X पर पोस्ट किया.
अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर लिखा, ‘FB 4295- छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा. पत्नी ने घुटने पे गिर कर रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’ उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया.’
‘जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो राक्षस ने कहा ‘नहीं. तू जाके…. को बता’. बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी. मानो वो बेटी ” …. “ के पास गई और कहा, ‘है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया’ (बाबूजी की पंक्ति ) तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर. OPERATION SINDOOR.’
आगे अमिताभ ने लिखा, ‘जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू न थमेगा, कभी तू न मुड़ेगा, कभी तू न झुकेगा, कभी कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ. अग्नि पाथ. अग्नि पाथ. अग्नि पाथ.’

