यूपी के सौरभ राजपूत मर्डर केस को लोग अभी ठीक से भूला भी नहीं पाए थे कि एक वैसा ही मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है. इस मामले में यूट्यूबर और रील बनाने की शौकीन महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हत्या कर दी. इसके बाद इंस्टा क्वीन ने प्रेमी के साथ मिलकर लाश को भी ठिकाने लगा दिया।

यूट्यूबर रवीना ने घटना की रात करीब 12.30 बजे कथित तौर पर पति प्रवीण के शव को बाइक पर ले जाकर अपने घर से 6 किलोमीटर दूर नाले में फेंक दिया. इस काम को इंस्टा क्वीन रवीना राव ने अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर महिला रवीना को उसके पति प्रवीण ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
यूट्यूबर रवीना ने पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटकर हत्या की. फिर प्रेमी की मदद से शव को नाले में फेंक दिया. यूट्यूबर महिला का 6 साल का बेटा है, जो इस समय अपने दादा और चाचा के पास है.


