ENTERTAINMENT : पति संग तलाक की अफवाहों पर Yuvika Chaudhary ने किया रिएक्ट, बोलीं- प्रिंस नरूला इमोशनल और हाइपर हैं

0
57

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी बिग बॉस से बनीं. अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. बेटी के जन्म के बाद युविका और प्रिंस के तलाक लेने की खबरें सामने आईं. हालांकि, युविका ने इन खबरों को अफवाह करार दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में युविका चौधरी ने कहा, ‘लोगों ने मेरे व्लॉग वीडियो देखने के बाद खुद से बातें बनाना शुरू कर दिया. मुझे ये एहसास ही नहीं हुआ कि प्रिंस वीडियोज में नहीं है. क्योंकि वो अपने काम में बिजी था. प्रिंस अपने काम से ट्रैवल कर रहे थे और वो घर आते थे और फिर काम पर निकल जाते थे.’ इसके अलावा युविका ने कहा कि वो व्लॉग में वो अपनी लाइफ से जुड़ी हर डिटेल्स शेयर नहीं करती हैं.

युविका ने कहा, ‘ये हमारी समझदारी थी, हम शिकायत नहीं करते. मैं बहुत खुश हूं कि मेरा पति काम कर रहा है. हमारे काम का प्रेशर बहुत ज्यादा था क्योंकि घर में भी काम चल रहा था. लेकिन मुझे इस तरह की अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता. मैं इस मामले को बढ़ाना नहीं चाहती थी इसीलिए मैंने कोई सफाई नहीं दी थी.’

इसके अलावा युविका ने कहा कि प्रिंस इमोशनल और हाइपर हैं. लेकिन वो खुद धैर्य के साथ चीजों से डील करते हैं. युविका ने कहा कि वो और प्रिंस चीजों को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं.

बता दें कि प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस 9 से शुरू हुई थी. प्रिंस ने दिल की शेप का पराठा बनाकर युविका को प्रपोज किया था. इसके बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here