MP-UP सीमा पर 27 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत, दोनों राज्यों की पुलिस ने झाड़ा पल्ला

0
56

मध्य प्रदेश उतरप्रदेश राज्य की सीमा पर एक मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। लेकिन मामला दोनों राज्यों की सीमा का था इसलिए मजदूर का शव लावारिस हालत में पड़ा रहा। ऐसे में एमपीयूपी थानों की सीमा विवाद के चलते मृतक के परिजनों ने हाइवे पर करीब 2 घंटे से अधिक समय से ज़ाम लगा दिया। सीमाओं से एमपीयूपी राज्यों की थाना पुलिस का वरिष्ठ अधिकारियों के निर्दश के बाद सीमा विवाद का हल निकला और मौके पर पहुंचकर हाइवे पर ज़ाम खुलवाया।

जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय रोहित अहिरवार की सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। यूपी के महोबकंठ थाना क्षेत्र की सौरा चौकी की महज चंद कदमों की दूरी पर घंटों पड़ी रही लाश पर थाना क्षेत्र की सीमा विवाद के चलते दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे की सीमा में घटना होकर मामले को टालती रही। आखिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हरपालपुर थाना टीआई पुष्पक शर्मा ने मौके पर पहुंच कर ज़ाम खुलवा कर सड़क दुर्घटना के मामले में पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी।

वही हरपालपुर थाना पुलिस का कहना है कि बीते कई दिनों से यूपी की सौरा चौकी पुलिस द्वारा एमपी सीमा के हाइवे पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं। कई बार मना करने के बाद भी अवैध रूप एमपी सीमा में वाहन की जांच के नाम लोगों को परेशान कर अवैध उगाही करते हैं। जो नियम अनुसार गलत हैं। मध्यप्रदेश पुलिस हमेशा जनसेवक के रुप काम करती हैं। टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया उनको पता नहीं था उनकी सीमा में ये यूपी की सौरा चौकी के समाने की सड़क उनके थाना क्षेत्र में आती है। जैसे ही जानकारी लगी तत्काल  थाना पुलिस द्वारा आकर कार्रवाई की गई। यहां यूपी पुलिस वाहन चैकिंग के अलावा सब करती है, इसलिए हम यूपी थाना समझ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here