MP : शहडोल में कुएं से पानी निकालते समय गिरी युवती, हुई मौत पुलिस जांच में जुटी

0
66

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सरवाही गांव में एक 18 वर्षीय युवती की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकाला जब तक उसने दम तोड़ दिया था, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई , पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंच गई थी और विवेचना कर रही है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार पूजा कोल पिता राम प्रकाश (18) निवासी सरवाही अपने घर में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं के अंदर जा गिरी, कुएं में काफी पानी था, युवती के कुएं में गिरने की आवाज सुन परिजन मौके पर दौड़ पड़े और उसे कुएं से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे ,जब तक उसे कुएं से बाहर निकाला गया तब तक युवती ने दम तोड़ दिया था।

घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है मौके पर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। थाना प्रभारी जयसिंहनगर एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि कुएं में डूबने से युवती की मौत हुई है।

पानी निकालते वक्त यह हादसा हुआ है। परिजनों ने मामले की जानकारी हमें दी थी,जानकारी के बाद टीम मौके पर भेज कर विवेचना करवाई जा रही है।  मामला पर मर्ग कायम कर जांच जारी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवती गांव में किसी काम से गई थी और वापस अपने घर लौटी थी,उस दौरान उसने कुएं से पानी निकाल कर हाथ पैर धोने के लिए सोचा और यह घटना घट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here