HAS का फाइनल परिणाम घोषित, मैरिट सूची में लड़कों का दबदबा, उमेश ने किया टॉप

0
62

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (एचएएस व अन्य पद) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2 से 6 जनवरी तक आयोजित हुए पर्सनैलिटी टैस्ट के बाद सोमवार काे देर शाम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मैरिट के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए। इसमें 9 उम्मीदवार एचएएस बने हैं जबकि 3 उम्मीदवार तहसीलदार, 1 उम्मीदवार जिला पंचायत अधिकारी, 3 जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी, 3 असिस्टैंट रजिस्ट्रार और 1 उम्मीदवार जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद पर चयनित हुए हैं। कुल 20 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैरिट सूची में लड़कों का दबदबा रहा है।

उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में उमेश (एचएएस), मोहित सिंह (एचएएस), जितेंद्र चंदेल (एचएएस), स्वाति वालिया (तहसीलदार), अनूप शर्मा (तहसीलदार), राहुल शर्मा (तहसीलदार), संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी), नितिन राणा (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), शिवांशी सूद (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), अवस पंडित (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), राहुल धीमान (एचएएस), साहिल (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), आस्था (एचएएस), अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), तानिया कश्यप (एचएएस), करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले), अंकुश कुमार (एचएएस), रजत चौधरी (एचएएस) और प्रियंका (एचएएस) शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हालांकि 30 पद विज्ञापित किए गए थे लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिले। इससे पहले मुख्य परीक्षा बीते वर्ष 3 से 10 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। हिमाचल प्रदेश लाेक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि आयोग ने परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here