बिहार के 2025-26 के बजट को लेकर पटना में अहम बैठक

0
116

बिहार के 2025-26 के बजट को लेकर पटना में आज एक अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने की। बैठक में बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा और सुमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी बजट का स्वरूप तैयार करने और राज्य की योजनाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान बिहार में चल रही विभिन्न योजनाओं के विकास और उनके क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार इस बार के बजट को और अधिक समावेशी और विकासोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि पिछले तीन वर्षों से बिहार के लोक कलाकारों को राज्य और मेधा पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया है, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि मैं इस मामले को दिखवाऊंगा। सरकार इस पर गंभीर है

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बैठक 2025-26 के बजट के लिए है। इसमें विभागों की जरूरत और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं। वहीं बिहार का आगामी बजट राज्य के विकास और योजनाओं को गति देने में कितना कारगर साबित होगा, यह इस बैठक के फैसलों पर निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here