शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शेर देखने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद हर तरह दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव खांटवा में आज खेत में काम कर रहे कुछ मजदूरों ने बाग में शेर देखने की बात की है जिसके बाद पूरे गांव के लोग घर से निकलने पर डर रहे है। मौके पर पहुंचें जंगलात विभाग के अधिकारियों ने जाकर पड़ताल की तो उन्हें वहां किसी शेर के पांव के निशान नहीं मिले जो निशान मिले वे किसी अन्य जानवर के बताए जा रहे हैं फिलहाल पूरे गांव में मुनादी करवाकर लोगो को सतर्क रहने को कहा गया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना था जो बाग में पांव के निशान पाए गए हैं वह किसी बड़े कुत्ते या अन्य जानवर के हैं शेर के नहीं है। जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती लोग अफवाहों से बचें।


