अमेरिका का WHO से अलग होना क्या भारत के लिए बुरी खबर है?, जानें क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा

0
56

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से बाहर निकलने की घोषणा से भारत में इस वैश्विक संस्था के साथ साझेदारी में संचालित हो रहीं परियोजनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पिछले 10 साल में हुई प्रगति पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी परियोजनाएं और कार्यक्रम जारी रहेंगे। जहां तक स्वास्थ्य की बात है तो हम किसी पर आश्रित नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे कार्यक्रम हैं जिनमें डब्ल्यूएचओ हमारा साझेदार है और कोई अवरोध पैदा नहीं होगा। भारत डब्ल्यूएचओ में योगदान करने वाला प्रमुख देश है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here