कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के Former MLA की मौत, सामने आया CCTV

0
131

गोवा के पूर्व विधायक लावू सूर्याजी मामलेदार का निधन हो गया। वह कर्नाटक के बेलगावी में थे जहां एक कैब ड्राइवर के साथ उनकी झड़प हो गई थी। बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने होटल के पार्किंग एरिया में मामलेदार को थप्पड़ मारा था जिसके बाद वह अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामलेदार के निधन के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक और कैब ड्राइवर के बीच बहस

लावू सूर्याजी मामलेदार (69) 2012 से 2017 तक पोंडा के विधायक रहे थे। पुलिस के अनुसार वह बेलगावी जा रहे थे और उन्होंने एक होटल में ठहरने के लिए कमरा बुक किया था। जब उनकी कार होटल के गेट पर पहुंची तो वह एक कैब से टकरा गई। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जिसमें कैब ड्राइवर ने पूर्व विधायक से मुआवजे की मांग की लेकिन मामलेदार ने उसकी मांग को नकारते हुए होटल के अंदर जाने का फैसला किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here