Jammu Kashmir वालों के लिए Alert! बंद किया गया यह Main Road

0
137

बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में देर शाम ताजा बर्फबारी हुई। इसके कारण अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपोरा मार्ग बंद कर दिया।

एक अधिकारी ने सड़क बंद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घाटी में ताजा बर्फबारी और खास तौर पर मार्ग के अहम हिस्से राजधान दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण यह निर्णय लिया गया है। मौजूदा परिस्थितियों में दर्रे को यात्रा के लिए असुरक्षित माना गया है, जिससे लोगों की सुरक्षा के लिए इसे बंद करना जरूरी हो गया है।

अधिकारी ने वाहन चालकों और यात्रियों से गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर जाने से बचने का आग्रह किया और इसकी असुरक्षित स्थिति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सड़क की स्थिति में सुधार होने पर अपडेट देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here