Punjab में एक और Holiday, जानें कब और क्यों

0
64

पंजाब में एक और छुट्टी का ऐलान हो गया है। दरअसल,  तलवाड़ा नगर कौंसिल के चुनाव 2 मार्च रविवार को होंगे, जिसके कारण छुट्टी रहेगी। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने जिले में नगर काउंसिल तलवाड़ा के आम चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंजाब राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तलवाड़ा नगर परिषद के चुनाव 2 मार्च 2025 को होंगे।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार मुकेरियां मनीष कुमार को रिटर्निंग अधिकारी और बी.ई.डी.पी.ओ. हाजीपुर के लिए विक्रम सिंह को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2025 के आधार पर मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक चुनाव सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होगी तथा 3 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी सायं 3 बजे है। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 फरवरी दोपहर 3 बजे तक है।

मतदान 2 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतों की गिनती मतदान समाप्ति के तुरंत बाद 2 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि तलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, जो चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, “अपने वोट का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।” निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here