NATIONAL : हिमाचल में विदेशी महिला से रेप, धर्मगुरु ने तंत्र मंत्र के नाम पर किया यौन शोषण, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
131

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला ने मैक्लोडगंज के एक धर्मगुरु पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने धर्मगुरु पर मानसिक, सामाजिक और यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला थाना धर्मशाला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घटना कुछ महीने पहले की है, लेकिन यह अभी उनके ध्यान में लाई गई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन संदिग्ध से पूछताछ जरूर की जाएगी. SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना 2 नवंबर 2024 की है. उस समय पीड़ित महिला बीमार थी और उसका पति बोधगया में था. वह मैक्लोडगंज में तंत्र विद्या के जरिए स्वास्थ्य लाभ ले रही थी. इसी दौरान, जिस व्यक्ति से वह स्वास्थ्य लाभ ले रही थी, उसने उसकी बीमारी का फायदा उठाकर इस कृत्य को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने पति के माध्यम से ही आरोपी व्यक्ति से मिली थी. उधर, आरोपी शख्स ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

शालिनी अग्निहोत्री, SP, कांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. उधर, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने अमेरिकी एंबेसी को भी मामले की शिकायत दी है और कहा कि तंत्र मंत्र के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया है. पता चला है कि पुलिस ने आरोपी को डिटेन भी किया है. हालांकि, उसने रेप के आरोपों से इंकार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here