RAJASTHAN : ‘कुछ अनहोनी होने वाली है’, WhatsApp Status लगाकर ट्रेन के आगे कूद गया शख्स

0
83

राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कोर्ट में एक शख्स ने व्हाट्सऐप स्टेटस लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स की उम्र 23 साल थी. उसने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिखा था कि कुछ अनहोनी होने वाली है. इसके बाद वह ट्रेन के सामने कूद गया. पुलिस ने बताया है कि मरने वाला शख्स सवाई माधोपुर जिले का निवासी था.

मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बोरखेड़ा थाने के क्षेत्र निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि शख्स का पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान दिलराज मीणा के रूप में हुई है, जो सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला था.

बोरखेड़ा थाने के क्षेत्र निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि रिश्तेदारों के अनुसार, मीणा की पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी लेकिन वह नहीं रुका. उन्होंने कहा कि पुलिस मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है, क्योंकि मीणा ने अपने ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ पर एक संदेश में अपने साथ कुछ अनहोनी होने की बात कही थी.

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके बाद पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी. दोनों कोटा के बालाजी की बगीची में रहकर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. इसने कहा कि रविवार को दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मीणा आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर चला गया.

पुलिस ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, उसकी पत्नी उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए रेल पटरी की ओर भागी, लेकिन वह ट्रेन के आगे कूद गया. अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here