MAHARASHTRA : रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 56 लाख की ठगी… 3 के खिलाफ FIR दर्ज

0
77

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और जांच भी शुरू कर दी है.महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में चार लोगों से भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा करके 56 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले पीड़ितों को जालसाजी के लिए रेलवे के जाली दस्तावेज मुहैया कराए. इसके बाद उनका विश्वास जीतकर आरोपियों ने सितंबर 2020 से जुलाई 2024 के बीच पीड़ितों से मोटी रकम ली. जब पीड़ितों ने अपनी नौकरी के बारे में अपडेट मांगा तो जालसाज कोई संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे.

जांच में पीड़ितों को दिए गए दस्तावेज भी बाद में फर्जी पाए गए. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को बदलापुर, मुंबई और झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों से ठगी की है. आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में ही वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here