ENTERTAINMENT : अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के साथ पूरे इंडिया को किया नमस्ते, स्टाइल ने जीता फैंस का दिल, बोले – ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’

0
57

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्होंने हॉलीवुड एक्टर टॉप क्रूज से मुलाकात भी की. जिसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई.

टीवी से बॉलीवुड पहुंची एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने लंदन में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टरक्लास में हिस्सा लिया था. जहां से उन्होंने अब कुछ तस्वीरें शेयर की. ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.

दरअसल अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से पहले तस्वीरें में दोनों नमस्ते करते हुए कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. दूसरी फोटो में अवनीत और टॉम स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पूरे भारत को मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से नमस्ते..आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा टॉम क्रूज.. मिशन इंपॉसिबल..’

अवनीत कौर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीर में अवनीत और टॉम ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग को देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘लग रहा है अब वो आपके बेस्ट फ्रेंड है.’, दूसरे ने लिखा, ‘आप पर गर्व है’, तीसरे ने लिखा कि, ‘ सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी.’फोटोज को कुछ ही देर में काफी लाइक्स भी मिल चुके हैं.

बता दें कि लंदन में अवनीत कौर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टक्लास अटेंड करने के लिए गई थी. इसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि, ‘फिर से.. टॉम क्रूज.. द औरा.. रिस्पेक्ट और प्यार..’ वहीं इससे पहले अवनीत विराट कोहली की वजह से चर्चा में बनी हुई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here