फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. वहीं सुपस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे को भी नहीं पहचान सकी.

शुक्रवार को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में कि आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. वहीं सुपस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे को भी नहीं पहचान सकी. जिसका वीडियो सामने आया है. इसके अलावा ‘वेल्कम टू द जंगल’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान की सिक्योरिटी में इजाफा हुआ है. हाल ही में सलमान सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहां उनकी सुरक्षा में चूक देखी गई.अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेल्कम टू द जंगल’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म का शूट अचानक रुक गया है. मगर अब डायरेक्टर अहमद खान ने फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट दी है.


