UP : 9 वीं का छात्र खेलता था 18 घंटे पबजी, अब कमांडो की ड्रेस पहनकर कर रहा है अजीब हरकतें

0
91

प्रदेश के बागपत जिले में पबजी की लत ने 9वीं के छात्र को इस कदर घेरा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. युवक अपनी पहचान भूलकर खुद को पबजी का कमांडो बताने लगा.

उत्तर प्रदेश के बागपत के टीकरी कस्बे में आनलाइन मोबाइल गेम की लत में पड़ा एक छात्र मानसिक रूप से इस कदर बीमार हो गया कि गेमिंग की तरह वह कमांडो की ड्रेस पहनकर और हाथ में नकली गन लेकर लोगों पर गोलिया बरसाने आदि जैसी हरकत करने लगा. कक्षा 9 का यह छात्र आज इतना हिंसक हो गया और अपने परिवार के लोगों और मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट करने लगा. वह नशे का आदी हो गया. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

टीकरी कस्बे के रहने वाले राजमिस्त्री नीटू के दो बेटे और एक बेटी है. सबसे बड़ा बेटा मनीष कस्बे में ही कक्षा 9 का छात्र है. जिसने कुछ समय पहले किस्तों पर एक स्मार्ट फोन खरीदा था और ऑनलाइन गेम खेलने लगा था. गेमिंग की लत ने उसकी मानसिक स्थिति को गंभीर रूप से बीमार कर दिया. छात्र 24 घंटे में लगभग 18-20 घंटे तक मोबाइल पर पबजी गेम खेलता था. ज्यादा गेम के चलते वह अपनी पहचान भूलकर खुद को पबजी गेम का खिलाड़ी और कोड नंबर बताने लगा.

पहले परिवार के लोगों ने उसकी गतिविधियों को सामान्य माना, लेकिन जब वह अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा. वह घर में पबजी के पात्रों (कमांडो )जैसी बातें और हरकतें करने लगा. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. उसने खाना-पीना और बातचीत करना भी बंद कर दिया था. बेटे की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

वहां सामान्य जांच के दौरान किशोर ने डॉक्टरों को अपना नाम ‘फाइटर 2.0’ बताया और अस्पताल में भी पबजी के खिलाड़ियों जैसी हरकतें करने लगा. उसकी मानसिक स्थिति देख डॉक्टर हैरान रह गए और उसे तत्काल मनोचिकित्सक के पास भेजा गया. किशोर का इलाज शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में मनीष का उपचार दिल्ली के अब्बास हॉस्पिटल में चल रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here