दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट से चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक की जलकर मौत

0
100

दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार को एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here