इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

0
129

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह के अवंतिका नगर में प्लास्टिक और इंक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग इतनी भयावह थी कि आस – पास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर की टीम मौके पर है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह के प्रोग्रेसिव पार्क के पास प्लास्टिक और इंक फैक्ट्री में सुबह फायर की टीम को आग लगने की सूचना मिली थी।

 मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पानी की चार गाड़िया लेकर पहुंची, मगर आग पर काबू नहीं पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि आग ने आस पास की छोटी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी है, बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here