Australia vs Afghanistan: अफगानिस्तान के लिए तीसरे नंबर पर उतरे सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने शानदार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर गए. सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों में 85 रन बनाए.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Afghanistan vs Australia) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए तीसरे नंबर पर उतरे सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने शानदार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर गए. सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों में 85 रन बनाए. इस दौरान वह शतक से भी चूक गए.
अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके. दोनों सस्ते में आउट हो गए. गुरबाज तो 0 पर ही अपना विकेट दे बैठे. वहीं, इब्राहिम ने 22 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके मारे. लेकिन इसके बाद सेदिकुल्लाह ने पारी संभाली और स्कोर को 150 के पार लेकर गए. जब वह आउट हुए तो उस समय अफगानिस्तान का स्कोर 159 था.
सेदिकुल्लाह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तेज खेलने के कारण वह अपना विकेट दे बैठे. अपनी पारी में सेदिकुल्लाह ने 6 चौके और 3 छक्के मारे. 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर सेदिकुल्लाह स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे और आउट हो गए. सेदिकुल्लाह सिर्फ 23 साल के हैं और अफगानिस्तान के लिए 10 मुकाबले खेल चुके हैं. सेदिकुल्लाह ने 9 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है.


