दिल्ली में प्रचार के बीच ‘मोमो’ खाते दिखे अरविंद केजरीवाल

0
64

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान सड़क किनारे एक दुकान पर ‘वेज मोमो’ का स्वाद लेने के लिए रुके। ‘आप’ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें केजरीवाल अपने समर्थकों की जय-जयकार के बीच ‘स्टीम्ड मोमो’ खाते नजर आ रहे हैं।

पार्टी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मोमो और दिल्लीवासियों के बीच का रिश्ता कुछ ज्यादा ही गहरा है। नई दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो विक्रेता केजरीवाल को खाने के लिए मोमो दे रहा है।”

वर्ष 2013 से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से चुनौती मिल रही है। वीडियो में आप प्रमुख को विक्रेता से ‘वेज मोमो’ का एक टुकड़ा मांगते हुए सुना जा सकता है। फिर वह प्लेट से एक टुकड़ा उठाते हैं और अन्य लोगों को भी अपने साथ खाने के लिए कहते हैं। जब विक्रेता ने केजरीवाल से पूछा, ‘‘ चटनी खाते हो?” तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं।” दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे। चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here