इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को और सरल बनाने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस नए बदलाव के तहत अब निजी कंपनियों को भी मोबाइल ऐप्स और अन्य सेवाओं में आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलेगी, जो पहले केवल सरकारी विभागों के लिए उपलब्ध थी। इस कदम से डिजिटल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज और आसान होगी, जिससे नागरिकों को कई तरह की सेवाओं का लाभ बिना अतिरिक्त दस्तावेजों के मिल सकेगा।

क्या है नया पोर्टल और इसकी खासियत?
मंत्रालय ने swik.meity.gov.in नामक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जो आधार वेरिफिकेशन से जुड़ी सेवाओं को बेहतर और व्यापक बनाएगा। इस पोर्टल के जरिए सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं आधार वेरिफिकेशन की मंजूरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। इससे नागरिकों को विभिन्न सेवाओं तक आसान और सुरक्षित पहुंच मिलेगी।


