J&K में ‘हैली’ सेवा पर बड़ी खबर, Jet Serve Aviation ने उठाया अहम कदम

0
121

जम्मू-कश्मीर में लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार बर्फीले इलाकों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गुरेज, करनाह और तंगधार सहित दूरदराज के इलाकों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी जेट सर्व एविएशन कंपनी ने आज गुरेज घाटी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का ट्रायल रन किया। उन्होंने कहा कि गुरेज के बागटोर इलाके में ट्रायल रन किया गया और बागटोर, बडुआब, दावर और बडुगाम गांवों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि करनाह और तंगधार सहित अन्य बर्फीले इलाकों में भी इसी तरह के ट्रायल किए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा कि आपात स्थिति के दौरान हवाई संपर्क प्रदान करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा मुख्य रूप से मरीजों, सरकारी कर्मचारियों और छात्रों सहित अन्य लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

भारी बर्फबारी के कारण इन इलाकों में आवाजाही बंद हो गई है, क्योंकि बांदीपुरा-गुरेज, कुपवाड़ा-तंगधार और करनाह-चौकीबाल सड़कें बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here