हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र मार्च में, मुख्यमंत्री सुक्खू प्रस्तुत करेंगे तीसरा बजट

0
65

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि बजट सत्र का शुभारंभ मार्च के पहले सप्ताह में होगा। इस दौरान कुल 18 से 20 बैठकें होंगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। बजट सत्र को लेकर निर्णय मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में लिए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल में बजट सत्र की अवधि को लेकर प्रस्ताव राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा जाएगा, जिसके बाद इसको लेकर अधिसूचना जारी होगी। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा तथा उसके बाद अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी।

आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की दिखेगी झलक 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिनके पास वित्त विभाग भी है, वह वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को प्रस्तुत करेंगे। यह उनका लगातार अपना तीसरा बजट होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की झलक देखने को मिल सकती है। बजट प्रस्तुति के बाद इसको लेकर पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य चर्चा करेंगे, जिसका उत्तर मुख्यमंत्री देंगे। सत्र के दौरान 2 दिन गैर-सरकारी सदस्य दिवस के लिए निर्धारित किए जाने की संभावना है।

3 व 4 फरवरी को होंगी विधायक प्राथमिकता बैठकें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए 2 दिवसीय बैठकों का आयोजन 3 और 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में किया जाएगा। सरकार की तरफ से इस दौरान वार्षिक योजना 2025-26 के आकार को भी निर्धारित किया जाएगा। वार्षिक योजना का यह आकार 10000 करोड़ रुपए रहने की संभावना है। बैठक में विधायकों से मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।

सचिवालय में बैठकों का दौर जारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मध्य प्रदेश एवं दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद अब बजट की तैयारियों को लेकर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके लिए फिर से बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। प्रदेश सचिवालय में वित्त एवं योजना विभाग की तरफ से आगामी बजट की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here