दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 500 से अधिक उड़ानें लेट, 24 ट्रेनें प्रभावित

0
212

घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित होने से शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। साथ ही 24 ट्रेनें लेट चलीं एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 470 उड़ानें विलंबित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता अभी भी बनी हुई है। हालांकि, उड़ान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने पूर्वाह्न 11 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।” एक अन्य पोस्ट में इसने सुबह 6.35 बजे कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है।” कैट-तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी परिचालन को सुलभ करती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

बिहार क्रांति, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें हुईं लेट
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें कथित तौर पर देरी से चल रही हैं। इनमें से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, जीरो विजिबिलिटी के कारण लगभग चार घंटे देरी से चल रही हैं। इसी प्रकार गोरख एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार क्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी खराब मौसम के कारण काफी विलंब से चल रही हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) घने कोहरे के दौरान भी विजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों में फॉग-सेफ डिवाइस लगा रहा है, जो GPS-आधारित नेविगेशन उपकरण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here