झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दुल्हन ने शादी के दिन परीक्षा देने का साहसिक फैसला लिया, जिससे पूरे राज्य में उसकी सराहना हो रही है. इस कदम की पूरे राज्य में तारीफ हो रही है.

झारखंड के गिरिडीह जिले के आरके महिला कॉलेज के परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा था. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की.
दरअसल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के रहने वाले राजकुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी बीए सेमेस्टर-1 की छात्रा है और उसकी शादी गिरिडीह के धारियाडीह निवासी विकास यादव से 9 मई को तय थी. हालांकि, शादी की अगली सुबह 10 मई को पूजा का एग्जाम था. 9 मई की रात उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से 10 मई की सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गईं.
इस दौरान पूजा ने दूल्हे विकास यादव से परीक्षा देने की बात कही जिसके बाद सभी ने जल्दी जल्दी विदाई की रस्म पूरी की गई और दूल्हा अपनी नई नवेली ब्राइडल सूट में सजी-धजी दुल्हन को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा.
वहीं, पूजा कुमारी ने अपनी शादी के अगले ही दिन, दुल्हन के परिधान में परीक्षा देने का साहसिक फैसला लिया. अपने पति के सहयोग से वह परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा पूरी करने के बाद ही ससुराल गई. इस कदम की पूरे राज्य में तारीफ हो रही है.
आपको बता दें कि शनिवार को गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज में एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला. यहां एक दुल्हन, सात फेरे लेने के कुछ ही समय बाद, पूजा अपने पति के साथ सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची और दुल्हन के जोड़े में ही अपनी परीक्षा दी, पूजा की शादी गिरिडीह के धरियाडीह निवासी विकास यादव से 9 मई को तय थी. लेकिन शादी के ठीक अगले दिन, यानी 10 मई को सुबह 10 बजे पूजा की परीक्षा भी थी बारात 9 मई की रात को आई और पूजा की शादी की सारी रस्में रात से सुबह तक जल्दी-जल्दी पूरी की गईं.
पूजा ने शादी के बीच ही अपने पति विकास से परीक्षा देने की बात कही. दूल्हा विकास भी इस फैसले में पूजा के साथ खड़ा रहा. शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद, विकास यादव अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने घर ले जाने के बजाय सीधे आरके महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र ले गया. वहां पूजा ने दुल्हन के परिधान में ही परीक्षा दी. कॉलेज के बाहर उसका पति परीक्षा समाप्त होने तक उसका इंतज़ार करता रहा, वहीं पूजा ने कहा कि परीक्षा उसके लिए बेहद अहम थी और वह किसी भी हाल में इसे छोड़ना नहीं चाहती थी.
उसने अपने पति से आग्रह किया कि वह पहले परीक्षा देगी, फिर ही ससुराल जाएगी. उसका यह निर्णय उसके आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है. पूजा और विकास के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रेरणादायक और साहसी कदम बता रहे हैं. खासकर एक नई नवेली दुल्हन का शादी के बाद इस तरह परीक्षा देना लोगों को हैरान ही नहीं, बल्कि भावुक भी की.


