Bihar Board 12th Exam: परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, फूट-फूट कर रोईं छात्राएं

0
75

बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों के लिए पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कई परीक्षा केंद्रों में देरी से पहुंचने पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला तो वे निराश होकर बाहर खड़े रहे। इस दौरान छात्राएं रोती हुई नजर आईं।

ऐसा दृश्य पटना के बांकीपुर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के बाहर भी देखने को मिला, जहां छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित होने के बाद फूट-फूट कर रो रही थीं। इसके अलावा मीठापुर के दयानंद कन्या विद्यालय में भी कुछ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। परिक्षा ने दे पाने के कारण छात्राएं निराश होकर रोने लगीं।

बता दें कि इंटर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होने वाली थी। इस परीक्षा में के लिए छात्रों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था। 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। वहीं देर से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिला। उन्होंने परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों से प्रवेश की गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here