संत प्रेमानंद महाराज को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूमे भक्त

0
121

संत प्रेमानंद जी को लेकर अच्छी खबर है। सूत्रों अनुसार एन.आर.आई. ग्रीन सोसाइटी के प्रैजीडैंट ने वृंदावन में  गुरु प्रेमानंद जी से विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी से कहा कि वह एन.आर.आई. सोसाइटी द्वारा किए गए बर्ताव  से काफी  आहत हैं तथा इसके लिए क्षमा चाहते हैं।

यूट्यूबरों के बहकावे में यह सब किया
बता दें कि वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर वहां की NRI सोसाइटी के कुछ लोगों ने विरोध किया था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो खुद प्रेमानंद महाराज ने अपनी यात्रा का रास्ता ही बदल लिया। इसी बीच अब NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचकर उनसे माफी मांगी और बताया कि कुछ लोगों ने यूट्यूबरों के बहकावे में यह सब किया था।

हमारा तो कोई विरोधी नहीं: प्रेमानंद महाराज
इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हमारा तो कोई विरोधी नहीं है। हमारा काम सबको सुख पहुंचाना है और हमको सुनने को मिला कि वहां किसी को दुख पहुंचता है तो हमने रास्ता ही बदल दिया। सोसाइटी के अध्यक्ष ने कहा कि जो विरोध कर रहे हैं वह भी बृजवासी हैं और आप जानते है  बृजवासी भोले होते हैं, अब उनको भी पश्चाताप हो रहा है।  सोसाइटी के लोग आपसे माफी मांगना चाहते हैं लेकिन वो हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं कि वो आपके सामने आए।” प्रेमानंद माहारज ने कहा हमारी प्रार्थना है उन लोगों से भी कह दीजिए, हम आपका कभी अहित नहीं कर सकते। हम सबको सुख देने आए हैं। हमने इस विषय में एक शब्द भी ‌किसी से कुछ नहीं कहा, हम सबका स्वागत करते हैं।  सोसायटी अध्यक्ष से प्रेमानंद महाराज ने कहा सारी कॉलोनी के लोगों से कह दो कि हम सबको प्यार करते हैं, हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here