मानव और निकिता के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी, पत्नी की हो सकती है गिरफ्तारी

0
57

टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस दंपती के सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र रख रही है और उनकी चैटिंग की भी जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी को, मानव शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुरालीजनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो भी बनाया था। मानव के पिता, नरेंद्र शर्मा, ने पत्नी निकिता और उनकी दो बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

फोन से मिले वीडियो, फोटो और चैटिंग की जांच कर रही पुलिस
पुलिस मानव के मोबाइल फोन से मिले वीडियो, फोटो और चैटिंग की जांच कर रही है। मानव और निकिता के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है। हाल ही में, रविवार को मानव और निकिता के बीच हुई चैटिंग का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो आत्महत्या से पहले की रात यानी 23 जनवरी की है।

जानिए, चैटिंग में मानव शर्मा ने क्या लिखा?
चैटिंग में मानव ने लिखा कि मैं मां-बाप और बहन को दिक्कत न दूं और मैं वही करता रहा उनकी खुशी के लिए, लेकिन निक्की, तू ने उनको भी नहीं छोड़ा। निकिता ने जवाब में लिखा कि इस समय हमारे पैरेंट को प्यार और हाथ की जरूरत है। मानव ने फिर लिखा कि मेरे पैरेंट को क्यों तकलीफ मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here