गुरदासपुर जिले से गुजरने वाले जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर का मुद्दा सुलझने की बजाय उलझता नजर आ रहा है। इसके तहत बीते दिन श्री हरगोबिंदपुर के निकटवर्ती क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान किसान नेताओं और प्रशासन के बीच हुई बहस और विवाद के बाद बुधवार को सलाहपुर गांव में पहुंची प्रशासन की टीम का भी किसानों ने विरोध किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव सलाहपुर में एस.डी.एम. गुरदासपुर जसपिंदर सिंह आई.ए.एस. और नायब तहसीलदार सुखविंदर सिंह सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी और संबंधित पटवारी कानूनगो की एक टीम पहुंची। इस संबंध में जब किसान नेताओं को पता चला कि नेशनल हाईवे के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी सलाहपुर गांव में पहुंच गए हैं तथा भूमि अधिग्रहण पर बातचीत कर रहे हैं तो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य नेता हरविन्द्र सिंह व अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए तथा प्रशासन से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक सभी किसानों को उनकी मांगों व नियमों के अनुसार मुआवजा नहीं मिल जाता तथा सरकार द्वारा उनके सभी मुद्दों का समाधान नहीं कर दिया जाता, तब तक वे कहीं भी जमीन एक्वायर नहीं होने देंगे।
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि वे आज यहां कोई जमीन एक्वायर करने नहीं आए हैं, वे तो केवल सलाहपुर गांव के एक किसान द्वारा कोर्ट में दायर केस के निपटारे के बाद यह केस वापिस होने पर किसान व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बात करवाने आए हैं, ताकि किसान को उसका हक का पैसा समय पर मिल सके। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई, जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गए। इसके बाद किसान नेता हरविंदर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाय उन्हें धमका रही है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर जमीन एक्वायर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों किसानों से की धक्केशाही के दौरान घायल हुए किसान अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं, लेकिन आज प्रशासन फिर से यह कार्रवाई कर रहा है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।


