Education को लेकर LG Sinha का बड़ा बयान, Budget Session दौरान कही ये बातें (VIDEO)

0
210

आज जम्मू सरकार का पहला विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। आज सुबह 10 बजे उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी विधायकों को सम्बोधित किया।

जानकारी के अनुसार इस दौरान एल.जी. सिन्हा ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में शिक्षा को ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगी। जम्मू-कश्मीर को एजुकेशनल हब में बदला जाएगा। अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं के साथ स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। शिक्षा केंद्र बढ़ाए जाएंगे, बढ़िया शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्रामों को एहमियत दी जाएगी। शिक्षकों की पूरी अटेंडेंस का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

इसके अलावा एल.जी. सिन्हा ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा। उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत छात्रों और शिक्षकों के अनुसंधान और विकास में उन्नति के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here