हरियाणा के रोहतक जिले में एक मकान पर सोमवार सुबह आसमानी बिजली गिर गई, जिसके कारण घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए। वहीं, परिवार बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार आज रोहतक के किलोई खास गांव के एक मकान के चौबारे पर आसमानी बिजली गिरी है। आसमानी बिजली गिरने के कारण उनका करीब 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही की जिस समय आसमानी बिजली गिरी उस समय बच्चे अपने मामा के घर गए हुए थे और घर के अन्य लोग नीचे बने कमरे में बैठे थे। इसलिए सभी सुरक्षित बच गए।
किलोई खास गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर में लगा सभी इलेक्ट्रिक सामान भी जल गया। आसपास के घरों में भी नुकसान है। उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली गिरने के कारण उनका करीब 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ में उन्होंने मांग की कि प्रशासन और सरकार नुकसान की भरपाई करें।
दूसरी ओर गांव किलोई खास के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि सुबह सुरेश हुड्डा के मकान पर बिजली गिरने की सूचना मिली थी। सरपंच ने सरकार इसकी भरपाई करने की मांग की है। सरपंच ने कहा कि अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत करवाएंगे। ताकि इस परिवार की मदद हो सके।


