पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन छत का सैकेंड यूनिट (भाड़ा) की छत गिर गई। मलबे में कई मजदूरों के दबने की आशंका है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बड़ी बिल्डिंग जिसको 3 हीटर कहा जाता है, उसकी तीसरी बिल्डिंग फट जाने से हादसा हुआ। घटना में कई लोगों की मौत एवं 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एक बड़ा प्रशासनिक अमला मौक़े के लिए रवाना हो गया है।बताया जा रहा है कि आधा घंटे से गेट नंबर 2 के पास घायलों को लेने पहुंची 108 एम्बुलेंस खड़ी है उसको भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। जेके सीमेंट प्रबंधन इस बड़े हादसे का दबाने का और छोटा रूप देने का प्रयासकर रहा है। पुलिस के अलावा सभी छोटे कर्मचारियों को प्लांट से बाहर कर दिया गया है।


