मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में मेहजबीन कोटवाला के साथ अपनी गुपचुप शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने ये भी खुलासा किया आखिर उन्हें किस चीज से डर लगता है.

लॉकअप और बिग बॉस 17 विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने पिछले साल गुपचुप शादी मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से की. पहले शादी असफल होने और एक बच्चे के पिता होने के बाद उन्हें फिर प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर सभी को चौंका दिया. स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में सना खान और मुफ्ती अनस के धार्मिक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने मेहजबीन के साथ गुपचुप शादी क्यों की. फोटो साभार-मुफ्ती अनस ने कहा कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी को लोगों की मदद करते हुए देखा है, जो लिफाफों में एक निश्चित राशि वितरित करते हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, लॉकअप के विनर ने कहा, ‘अगर कोई आपके पास आता है, तो उसे खाली हाथ न जाने दें. अगर अल्लाह ने उसे आपके पास भेजा है, तो उसकी मदद करें.
उन्होंने आगे कहा, ‘हम जब दुनिया से जाते हैं तो कुछ नहीं ले जाते अफसोस रह जाते हैं, इससे अच्छा है कि कहीं मौका मिले तो हाथ को देने वाला रखो. शायद आज मैं देने में सक्षम हूं, यह उसकी किस्मत है कि मैं धन्य हूं’. जब उनसे दहेज पर उनके विचार पूछे गए, तो मुनव्वर फारूकी ने लोगों को दहेज न देने और शादियों पर ज्यादा खर्च न करने की सलाह दी. सोशल मीडिया स्टार ने आगे कहा कि वह बुरी नजर में विश्वास करते हैं और अपने परिवार को इससे बचाना चाहते हैं.
मुनव्वर ने कहा, ‘दहेज मत दीजिए. शादियों पर ज्यादा खर्च मत कीजिए. मैं ऐसे लोगों से मिलता हूं जो कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे चाहिए. मैंने भी शादी की लेकिन इसे निजी रखा.इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कहा ‘मुझे अब बहुत डर लगता है. हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे नजर से डर लगता है, उतना शायद मौत से भी नहीं लगता. इसलिए मैं चीजों को सबकी नजरों से दूर रखना पसंद करता हूं’. फोटो साभार-
बिग बॉस 17 के फेम ने यह भी खुलासा किया कि मई 2024 में अपनी शादी से एक हफ्ते पहले उन्हें आंतों की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. मुनव्वर ने स्वीकार किया कि मेहजबीन के साथ शादी ने उनके जीवन में स्थिरता लाई.
आपको बता दें कि मेहजबीन पहले शादीशुदा थीं और उनकी 10 साल की एक बेटी है. वहीं मुनव्वर भी पहले शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी से एक बेटा है. जिसकी देखभाल वो ही करते हैं.
आपको बता दें कि शो ‘लॉक अप’ में उनका नाम अंजलि अरोड़ा के साथ जुड़ा था. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसमें वो एक महिला और छोटे बच्चे के साथ नजर आए थे. तस्वीर सामने आने के बाद मुनव्वर ने शो में कबूल किया था कि वो तलाकशुदा है और उनका एक 7 साल का बेटा भी है. इसको लेकर भी वो खूब चर्चा में रहे थे. शो जीतने के बाद मुनव्वर की एंट्री सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में हुई थी. लेकिन यहां भी उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही. दरअसल शो के बीच उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड आयाशा खान पहुंची थी. जिन्होंने मुन्नवर को लेकर सनसनीखेज दांवे किए किए थे.


