राजनांदगांव। 3 जनवरी जिले के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेण्ड्री में मंगेतर को जन्मदिन की बधाई देने की बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार (कटारी) से हमला कर दिया। लालबाग पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पेण्ड्री निवासी प्रार्थी टुकेश उर्फ बाबू की मंगेतर को आरोपी देवीलाल साहू ने जन्मदिन की बधाई दी थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ था, लेकिन आपसी रजामंदी से समझौता हो गया था।
मामला तब बिगड़ गया जब 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे प्रार्थी टुकेश अपने घर के बाहर आग ताप रहा था। उसी समय आरोपी सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, देवीलाल साहू अपने साथी कमरान और बबलू के साथ वहां आ धमके। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और घर के अंदर घुसकर टुकेश पर बांस के डंडे से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धारदार चाकूनुमा कटारी दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की शिकायत मिलते ही एसपी सुश्री अंकिता शर्मा और सीएसपी वैशाली जैन के मार्गदर्शन में लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू ने तत्काल एक टीम गठित की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देवीलाल साहू (21) और सुनील मरकाम (28) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार कटारी और बांस का डंडा जब्त कर लिया है। जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ लालबाग थाने में पहले भी चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 333 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त दो अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


