महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली (Dombivli) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां खंबालपाड़ा इलाके में सांप के डंसने से चार साल की मासूम बच्ची और उसकी 24 वर्षीय मौसी की मौत हो गई। परिजनों ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) के शास्त्रीनगर अस्पताल पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे इलाके में गुस्से और शोक की लहर फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की भोईर की चार वर्षीय बेटी प्राणवी अपनी मां के साथ मायके खंबालपाड़ा आई थी। सोमवार रात में वह अपनी मौसी श्रुति ठाकुर के पास सो रही थी। इसी दौरान सांप ने प्राणवी को डंस लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर श्रुति जाग गई और उसे मां के पास ले गई, लेकिन कुछ देर बाद उसी सांप ने श्रुति को भी डंस लिया। इसके बाद परिवार को समझ में आया कि प्राणवी को भी सांप ने काटा है।

इसके आबाद आनन-फानन में दोनों को तुरंत डोंबिवली के केडीएमसी के शास्त्री नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने शुरुआत में उनकी हालत ठीक बताई थी। करीब एक घंटे बाद प्राणवी की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बच्ची ने शास्त्रीनगर अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया।
इसी बीच श्रुति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अगले महीने श्रुति की शादी होने वाली थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।


