
जारी हुआ नया टीजर
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर जारी किए गए नए वीडियो टीजर में गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक दिखाई दे रही है। इसके साथ ही यह भी दिखाई दे रहा है कि इसमें बड़ी एलईडी डीआरएल को दिया जाएगा। नीचे की ओर से एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स होंगी। गाड़ी के फ्रंट लुक ( Front look of Vinfast VF7) की बात करें तो टीजर के मुताबिक यह काफी स्लीक और बोल्ड डिजाइन के साथ आएगी। इसमें ड्यूल टोन स्कीम को दिया जाएगा।
किन कारों को लॉन्च करेगी कंपनी
कंपनी की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि वह भारत में अपने सफर को दो Electric SUVs के साथ शुरू करेगी। इनमें फाइव सीटर Vinfast VF7 और सात सीटों वाली Vinfast VF9 एसयूवी शामिल होंगी। जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज को ऑफर किया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
कंपनी की ओर से लॉन्च के समय ही पूरी जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल के अलावा एलईडी टेल लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल, 20 से 21 इंच के बीच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल टोन एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 से 15 इंच के बीच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट की, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स, प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स (Vinfast VF7 features) और सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
विनफास्ट की ओर से अपनी दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को 17 जनवरी 2025 को ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लाया जाएगा। तभी दोनों की कीमतों की जानकारी भी दी जाएगी।
कब होगा Auto Expo 2025
देश में 17 से 22 जनवरी के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा और एक्सपो के पहले दिन को मीडिया के लिए रिजर्व रखा गया है और दूसरे दिन इनवाइट के साथ एंट्री ली जा सकती है।


