लंदन की सूनसान सड़कों पर शिल्पा शेट्टी ने करवाया फोटोशूट

0
218

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बिजी शेड्यूल और हजारों टेंशनों के बीच खुद के लिए टाइम निकालना और खुद को खुश रखना अच्छे से जानती हैं। भले ही पति राज कुंद्रा के मामले में उन्हें लोगों के निशाने पर आना पड़ा, लेकिन वह हमेशा लोगों के सामने अपना पॉजिटिव एटिट्यूड रखती हैं। इसी बीच हाल ही में 49 की शिल्पा ने अपनी कुछ वेकेशन फोटोज शेयर की हैं और अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Preview

दरअसल, शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीरें उनके हाल ही के लंदन ट्रिप की हैं, जहां वह सूनसान सड़कों पर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं।

बालों को खुले कर शिल्पा अंधेरी रात में सड़कों पर पॉकेट में हाथ डाल जबरदस्त पोज दे रही हैं।

Preview

इन तस्वीरों को शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन में लिखा-“अंधेरे को रोशन करो, और तुम्हें अपना रास्ता मिल जाएगा।”

Preview

वर्कफ्रंट पर, शिल्पा को पहचान के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की धड़कन, रिश्ते, मैंने दिल तुझको दिया, लक्ष्य, सिर्फ तुम, हंगामा, और फिर हेरा फेरी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here