बियर पीने के शौकीनों के लिए होश उड़ा देने वाली खबर, पढ़ें…

0
58

बियर पीने के शौकीन जरा सावधान हो जाएं। दरअसल,  गोराया में शराब ठेकेदार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। NRI के लिए उसका रिश्तेदार उसके लिए बियर खरीदने आया, लेकिन उसे एक्सपायर हो चुकी बियर दे दी गई। NRI रिश्तेदार ने ठेकेदार के सामने शोर मचा दिया।

इस संबंध में गोराया निवासी मनिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के लिए गोराया स्थित दुकान से बीयर खरीदने आया था। जहां ठेकेदार के कर्मचारी ने उसे बियर की एक बोतल दी जिसकी Expiry तिथि 2 महीने बीत चुकी थी। जब उन्होंने मजदूर से पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।जब उसने मीडिया को मौके पर बुलाया तो कारिंदा कहने लगा कि वहां 2 या 3 बोतलें थीं। बाजार में Expiry डेट वाली बीयर के बारे में पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है। इस मामले के संबंध में जब ETO अमनदीप पुरी से बात की तो उसने मीटिंग में होने की बात कही कि  इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाने और उनसे बात करने को कहा।

जब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने भी यह कहकर फोन काट दिया कि वह मीटिंग में हैं। जिससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विभाग भी किस तरह से इन ठेकेदारों पर मेहरबान है। जब ठेकेदारों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ठेके से Expire हो चुकी बीयर का स्टॉक हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here