Stock Market Open on Saturday: 1 फरवरी दिन शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, होगी लाइव ट्रेडिंग

0
79

आम तौर पर सप्ताहांत पर बंद रहने वाले भारतीय शेयर बाजार इस बार शनिवार 1 फरवरी को खुले रहेंगे, क्योंकि इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने घोषणा की है कि बजट को ध्यान में रखते हुए इस दिन पूरे समय ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंजों के अनुसार, इसे स्पेशल ट्रेडिंग डे के रूप में मनाया जाएगा।

यह पहला मौका नहीं है जब बजट के चलते शेयर बाजार को शनिवार के दिन खोला जा रहा है। इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी बजट के चलते शेयर बाजार शनिवार के दिन खुले रहे थे।

ट्रेडिंग सेशन का शेड्यूल

शनिवार 1 फरवरी को बाकी दिनों की तरह ही शेयर बाजार सामान्य समय से खुलेगा। इक्विटी मार्केट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में ट्रेडिंग का समय शाम 5:00 बजे तक रहेगा। हालांकि सेटलमेंट हॉलिडे के कारण ‘T-0’ सेशन बंद रहेगा। ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी डिटेल्स को आप नीचे देख सकते हैं-

  • इक्विटी मार्केट: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
  • कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट: शाम 5:00 बजे तक
  • T-0 सेशन बंद रहेगा (सेटलमेंट हॉलिडे के कारण)
  • ब्लॉक डील (सेशन-1): सुबह 8:45 से 9:00 बजे तक
  • स्पेशल प्री-ओपन सेशन (IPO और री-लिस्टेड स्टॉक्स के लिए): 9:00 से 9:45 बजे तक
  • कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक
  • ब्लॉक डील (सेशन-2): दोपहर 2:05 से 2:20 बजे तक
  • पोस्ट क्लोजिंग सेशन: 3:40 से 4:00 बजे तक
  • ट्रेड मॉडिफिकेशन कट-ऑफ टाइम: 4:15 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here