पंजाब के इन Hotels में मच गई भगदड़, जगह-जगह की गई Raid

0
61

मंदिर श्री नैना देवी मुख्य सड़क पर बने होटलों में बड़ी गिनती में पिछले लंबे समय से चल रहे गलत काम संबंधित अलग-अलग समाचार पत्रों में छप रही खबरों और सोशल मीडिया पर इस संबंधित लगातार पड़ रही पोस्टों के बाद पुलिस टीम द्वारा इन होटलों में छापेमारी की गई।

जानकारी के अनुसार रूपनगर से आई CIA की टीम द्वारा शनिवार दोपहर इन होटलों में छापेमारी करके गहराई से जांच की गई। स्थानीय थाना प्रमुख इंस्पेक्टर दानिशवीर सिंह के छुट्टी पर जाने के कारण श्री कीरतपुर साहिब के थाना प्रमुख इंस्पेक्टर जतीन कुमार और स्थानीय चौकी इंचार्ज भी इस छापेमारी से कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे। उक्त सूचना मिलने के बाद जब पत्रकारों की टीम वहां पहुंची तो सी.आई.ए. की टीम अपनी कार्रवाई करके वहां से जा चुकी थी पर मौके पर एस रतन होटल में अपनी जांच कर रहे इंस्पेक्टर के साथ जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि  होल्ला मोह्ला त्योहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी होटलों में जांच की जा रही है।

कोई भी गैरकानूनी काम न करने की हिदायत दी गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस चेकिंग के दौरान कुछ आपत्तिजनक मिला तो उन्होंने कहा कि नहीं, कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि इस रोड पर बने ज्यादातर होटलों में होने वाली गंदी और गलत गतिविधियों के बारे में शहर के बच्चे-बच्चे जानते हैं, लेकिन जब पुलिस जांच करती है तो कुछ नहीं मिलता, जो बेहद हैरान करने वाली बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here