कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटा मुर्गियों से भरा ट्रक, लोगों ने मचा दी लूट

0
85

कन्नौज एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप ट्रक पलट गया, जिसमें मुर्गे और मुर्गियां भरी हुई थीं। यह ट्रक अमेठी से फिरोजाबाद मुर्गियां लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक पलटा, सभी मुर्गे बाहर गिर पड़े। इस घटना के बाद ग्रामीणों में लूट की होड़ मच गई और बहुत से लोग मुर्गे लेकर भागने लगे।

PunjabKesari

हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रक ड्राइवर गाड़ी चलाते समय नींद में चला गया। इसके बाद ट्रक पलट गया और मुर्गों का एक झुंड सड़क पर बिखर गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गे और मुर्गियों के बीच में लोग इकट्ठे हो गए और मुर्गे हाथों में लेकर इधर-उधर भागने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

 

घटना के बाद पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here