जींद जिले के किशन पूरा गांव में दिनदहाड़े मर्डर का मामला सामने आया है। हमलावरों ने 23 साल के युवक के ऊपर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया। मौका देखते ही घटना को अंजाम देकर आरोपी मोके से भाग गए। परिजनों के घायल युवक को जींद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि घर पर दो युवक आए थे और बाइक को ठीक करने के बहाने लड़के को यह कह कर ले गए थे कि हमारी बाइक खराब हो चुकी है, उसको ठीक कर दो। पहले से ही गली के अंदर तीन और युवक के घटना को अंजाम देने के लिए बाहर खड़े थे और जब विनोद उनके पास पहुंचा तब युवकों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को जींद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया।


